Ho karam sarkar lyrics
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- जान-ओ-दिल तुम पर फ़िदा, ए दो जहाँ के ताजदार
- मैं अकेला और मसाईल ज़िंदगी के बे-शुमार
- आप ही कुछ कीजिए न, ए शहे आली वक़ार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- याद आता है तवाफ़े खानाए काबा मुझे
- और लिपटना मुल्तज़म से, वलिहाना बार बार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- संगे असवद चुम कर मिलता मुझे कैफ-ओ-सुरूर
- चैन पाता देख कर दिल, मुस्तजाब-ओ-मुस्तजार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- या ख़ुदा! दिखला हतीम-ए-पाक-ओ-मिज़ाब-ओ-मक़ाम
- और सफ़ा-मरवा मुझे बहर-ए-रसूल-ए-जी-वक़ार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- जा रहा है क़ाफ़िला तयबा नगर रोता हुआ
- मैं रहा जाता हूँ तन्हा, ए हबीब-ए-किरदगार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- जल्द फिर तुम लो बुला और सब्ज़-गुम्बद दो दिखा
- हाज़री की आरज़ू ने कर दिया, फिर बे-क़रार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- चुम कर खाक-ए-मदीना झूमता फिरता था मैं
- याद आते हैं मदीने के, मुझे लैल-ओ-नहार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- गुम्बद-ए-खज़रा के जल्वे और वो इफ्तारियाँ
- याद आती है बहुत, रमज़ान-ए-तयबा की बहार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- या रसूलल्लाह! सुन लीजिए मेरी फ़रियाद को
- कौन है जो कि सुने, तेरे सिवा मेरी पुकार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- हाल पर मेरे, करम की एक नज़र फ़रमाइए
- दिल मेरा ग़मगीन है, ए गमज़दों के ग़म-गुसार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- क़ाफ़िले वालो! सुनो, याद आए तो मेरा सलाम
- अर्ज़ करना रोते रोते हो सके तो बार बार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार
- ग़मज़दा यूँ न हुआ होता उबैद-ए-क़ादरी!
- इस बरस भी देखता गर, सब्ज़-गुम्बद की बहार
- हो करम सरकार! अब तो, हो गए ग़म बे-शुमार