Mola Hazir Hun Main Hajj Naat Lyrics

Mola Hazir Hun Main Hajj Naat Lyrics

 

तेरी रह़मत ने बुलाया मैं चला आया हूं
ज़ुर्म ए इस्यां पे लजाया मैं चला आया हूं
हूं गुनाहगार ख़ताओं पे हूं शर्मिंदा मैं
माफ़ कर दे तू ख़ुदाया मैं चला आया हूं

 

ऐ रब्बे मलाइक जिन्न ओ बशर
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं
ख़िदमत में तेरी शर्मिंदा नज़र
मैं हाज़िर हूं मैं हाज़िर हूं

 

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाजिर हूं मैं

 

जो तेरी सना के लायक हो
इक लफ़्ज़ भी ऐसा पास नहीं
क्या ताबे सुख़न क्या आर्ज़ ए हुनर
मैं हाज़िर हूं मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं

 

कतरे की निगाह ए हैरां पर
दरिया की हक़ीक़त कैसे खुले
दरिया की हक़ीक़त कैसे खुले
मैं जानता हूं ये बात मगर
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं

 

मेरे कान तेरी आहट से सजें
मेरी सांसें तेरी खुशबू में पले
मेरी सांस तेरी खुशबू में पले
मेरी आंखें अपने ख्वाब से भर
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं

 

मेरे चारों तरफ़ हैं दरवाज़े
मेरा सरमाया कुछ अन्दाज़े
मेरा सरमाया कुछ अन्दाज़े
मुझ बे ख़बरे को बख़्श ख़बर
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं

 

ये आर्ज़ ओ समां की पहनाई
ये मेरी अधूरी बीनाई
है शौक़ ए सफ़र ईज़ाद ए सफ़र
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं

 

ऐ नूर ए अज़ल ऐ हुस्ने अबद
सुब्हान अल्लाह, सुब्हान अल्लाह
रहें रौशन तेरे शम्स ओ क़मर
मैं हाज़िर हूं, मैं हाज़िर हूं

लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक
अल्लाहुम्मा लब्बैक, अल्लाहुम्मा लब्बैक
हाज़िर हूं मैं, हाज़िर हूं मैं
हाज़िर हूं मैं मौला हाज़िर हूं